बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा शिल्पा शेट्टी इन दिनों गोवा में समय बिता रही हैं। वह काम से ब्रेक लेकर यहां वेकेशन मनाने आई हैं। अपने गोवा वेकेशन से जुड़ी तस्वीरों को शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। शिल्पा शेट्टी अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं।
शिल्पा शेट्टी ने गोवा में किस होटल में ठहरी है, इस बात का खुलासा भी अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपनी और होटल ब्रेकफास्ट की तस्वीरों को शेयर किया है। तस्वीर में शिल्पा शेट्टी प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ दिग्गज अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि वह गोवा के लक्जरी मेंशनहौस होटल में ठहरी हैं।
मेंशनहौस होटल की वेबसाइट के अनुसार, ‘इस होटल में चार तरह के कमरे उपलब्ध हैं। जिसमें डीलक्स पूल एक्सेस रूम, सुपीरियर पूल एक्सेस सूट, सुपीरियर जकूजी सूट और डीलक्स प्लंज पूल हैं। डीलक्स पूल एक्सेस रूम इन सभी में सबसे किफायती है, जिसकी कीमत इस समय प्रति रात 18,000 है। हालांकि ऑफ सीजन में रेट कम हो जाते हैं।’ जाहिर से बात है शिल्पा शेट्टी अपने गोवा वेकेशन पर अच्छे खासे पैसे खर्च कर रही हैं।