अभिनेत्री शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह को एक भरा फोन आया था, जिसमें उनसे पैसे की मांग भी की गई थी। इस मामले अब पुलिस ने जांच की है जिसके बाद सामने आने वाली बात ने सभी को चौंका दिया है। इस मामले में पुलिस ने दावा किया है कि शहनाज गिल का पिता ने ड्रामा रचा था। पुलिस का कहना है कि उन्होंने पुलिस सुरक्षा पाने के लिए ये ड्रामा रचा।
संतोख ने इस पूरे मामले के बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आया था, जिसमें पैसे की भी मांग की गई थी। धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस जांच कर रही है। जांच में सामने आया है कि विदेशी नंबर से धमकी भरे आए फोन का वीडियो करीब 2 महीने पहले का है। यह अभी का मामला नहीं है।
इसके साथ ही पुलिस ने यह भी कहा है कि इसके पहले भी शहनाज गिल के पिता पर कई आपराधिक मामले दर्ज किया जा चुके हैं, वहीं इसके पहले भी उन्होंने विदेश से ऐसे फोन कॉल्स आने की बात कही थी जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई थी। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कहा लेकिन इस बार उनकी बात सच साबित नहीं हुई और सारा मामला सामने आ गया।