एक्ट्रेस शहनाज गिल गर्मी के इन दिनों में इंडिया से बाहर वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. फिलहाल एक्ट्रेस को मॉरीशस में वेकेशन एन्जॉय करते स्पॉट किया गया है. यहां वो लगातार अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बीच से एक वीडियो शेयर किया है.
बीच के इस वीडियो में वो अपनी दिलकश अदाएं फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. शहनाज गिल ने एक बार फिर अपने बोल्ड लुक से लोगों के होश उड़ा दिए हैं. इस लुक में पंजाबी कुड़ी शहनाज बेहद हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं. इस वीडियो में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) मॉरीशस के खुले आसमान के नीचे खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं.
मॉरीशस में छुट्टियां मना रही हैं शहनाज
दरअसल, शहनाज गिल इस गर्मी के मौसम में मॉरीशस में राहत की सांस ले रही हैं. हाल ही में उन्होंने मॉरीशस से अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शहनाज गिल कभी बीच पर तो कभी पूल पर अलग-अलग अंदाज में अपना जलवा बिखेर रही हैं. उन्होंने इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘ऐ उरी उड़ी उरी ए ख्वाबों की बुरी’ गाना बज रहा है.
इस मौके पर शहनाज गिल अपने समर लुक को भरपूर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने व्हाइट शर्ट और शॉर्ट्स के साथ अपने बालों को खुला रखा है, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही हैं. लोगों को शहनाज का ये सिंपल और ग्लैमरस लुक काफी पसंद आ रहा है.
शहनाज गिल का वर्कफ्रंट
पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक एल्बम में काम किया है. हालांकि, शहनाज़ को नाम सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ से मिला. वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में नजर आई थीं.