शक्ति की रिंकू आनंद अग्रवाल ने बी डी महंत की पुण्यतिथि पर मूक बधिर स्कूल के बच्चों को कराया भोजन, रिंकू ने कहा- बिसाहू दास जी ने भी सदैव दीन-दुखियों की सेवा में लगाया अपना समय

सक्ति– शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष एवं नगरपालिका शक्ति की पार्षद, सभापति रिंकू आनंद अग्रवाल ने 23 जुलाई को जननायक,स्वप्न दृष्टा स्व.बिसाहू दास महंत की 45 वीं पुण्यतिथि के मौके पर शक्ति शहर के कसेर पारा वार्ड क्रमांक- 2 में स्थित नवजीवन मुक बधिर स्कूल में पहुंचकर बच्चों को गर्म भोजन कराया साथ ही बच्चों को मिष्ठान वितरित करते हुए उनसे आत्मीयता के साथ मुलाकात की तथा इस दौरान रिंकू आनंद अग्रवाल ने कहा कि आज जननायक स्व.बिसाहू दास महंत की पुण्यतिथि है, तथा बिसाहू दास जी ने सदैव दीन- दुखियों की सेवा तथा जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा अपना हाथ बढ़ाया तथा हम सभी को प्रेरणा भी दी एवं आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर हम सभी सेवा कार्य कर कर रहे हैं

तथा रिंकू आनंद अग्रवाल ने नवजीवन मुक बधिर स्कूल के प्रबंधन परिवार से भी मुलाकात की तथा उनसे बच्चों की शिक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली साथ ही बच्चों से भी सीधे बातचीत करते हुए उन्होंने हौसला बढ़ाया तथा उनका उत्साहवर्धन भी किया इस दौरान बच्चों में भी प्रसन्नता देखी गई तथा नवजीवन मुक बधिर स्कूल के बच्चों ने रिंकू आनंद अग्रवाल सहित सदस्यों का आभार व्यक्त किया, ज्ञात हो कि रिंकू आनंद अग्रवाल के द्वारा वर्ष में विभिन्न अवसरों पर मुक बधिर स्कूल पहुंचकर बच्चों की हौसला अफजाई की जाती है, साथ ही सेवा रुपी कार्य भी किया जाता है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *