सक्ती-शक्ति शहर में पुराने सीरीज वाले नोटों एवं ऐसे नोट जो कि प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण बहुत कम देखने को मिलते हैं, ऐसे नोटों एवं सिक्कों की प्रदर्शनी शक्ति के युवा तुर्क अभिषेक बंसल ने शहर के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में लगाई, इस दौरान बच्चों में भी ऐसे पुराने नोटों एवं सिक्कों को देखने के लिए काफी उत्सुकता देखी गई तथा इस अवसर पर अभिषेक बंसल ने बताया कि उनके पास पुराने नोटों का संग्रह है,तथा ऐसे नोट जो कि प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण मार्केट में देखने को नहीं मिलते यह सभी उनके पास संग्रहित हैं, साथ ही मुगल काल के सिक्के भी उनके पास उपलब्ध है अभिषेक के पास देखा जाए तो प्राचीनतम सामग्रियों का एक बड़ा संग्रह है एवं समय-समय पर ये विभिन्न कार्यक्रमों में इसकी प्रदर्शनी लगाते हैं