शक्ति के कांग्रेस नेता घनश्याम पांडेय बनाए गए कांग्रेस के जैजैपुर विधानसभा प्रभारी, 26 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने करी घनश्याम पांडेय की नियुक्ति, अधिवक्ता मनोज जायसवाल तथा पियूष राय ने भी दी घनश्याम महाराज को बधाई

सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी कुमारी शैलजा के अनुमोदन एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की स्वीकृति से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री प्रशासनिक एवं संगठन मलकीत सिंह बैदू ने एक आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ प्रदेश की सभी 11 लोकसभा क्षेत्र, जिला प्रभारी एवं 90 विधानसभा प्रभारीयो की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं,जिसमें शक्ति जिले की जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के नए प्रभारी के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव घनश्याम पांडेय शक्ति को जिम्मेदारी दी गई है

घनश्याम पांडेय की इस नियुक्ति पर कांग्रेस जनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके कुशल मार्गदर्शन में जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूती मिलने तथा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भी सफलता मिलने की बात कही है, शक्ति विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता मनोज जायसवाल, अधिवक्ता पियूष राय ने कहा है कि घनश्याम पांडेय की इस नियुक्ति से जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को एक नई ऊर्जा मिलेगी एवं वर्तमान में कांग्रेस का विधायक नहीं होने से जो कमी है उसे भी उनके कुशल नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस सफलता प्राप्त करेगी, वहीं घनश्याम पांडेय ने भी अपनी इस नियुक्ति पर कांग्रेस के नेताओं का आभार व्यक्त किया है तथा कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी ने दी है वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *