शहनाज गिल का नाम इस समय बड़ी तेजी से उभर रहा है, वह चाहे बात हो फिल्मों की की या फिर किसी ब्रांड के साथ कोलैब करने की. शहनाज हाल ही में निरमा की नई बेस्ट ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं. इससे पहले कई और बड़े सेलिब्रिटी निरमा के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं. वही वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल जल्द ही भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग में दिखाई देंगी. यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी.