भक्ति में डूबी शहनाज अख्तर की मधुर प्रस्तुति, श्रद्धालुओं ने झूमकर उठाए भक्ति रस के रंग

बलौदा बाजार। शहर में सिविल लाइन तहसील दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा बलौदा बाजार हृदय स्थल दशहरा मैदान में शहनाज अख्तर का संगीत में कार्यक्रम रखा गया था तहसील सिविल लाइन तहसील उत्सव समिति के अध्यक्ष चितावर जायसवाल एवं उनकी कमेटी के द्वारा आयोजन किया गया था आयोजित भक्ति संगीत संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने अपनी मनमोहक आवाज़ से ऐसा वातावरण बनाया कि पूरा पंडाल भक्ति में सराबोर हो गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए — “मेरे राम आएंगे”, मेरे भोले से भोले बाबा महाकाल की बस्ती में कृपा बरसती है“श्याम तेरी बंसी पुकारे” जैसे भजनों पर श्रोता झूम उठे। मंच को फूलों एवं लाइट से सजाया गया था
कार्यक्रम 9:00 बजे शुरू होकर रात 1:00 बजे तक चलते रहा श्रद्धालु भक्ति में होकर कार्यक्रम का आनंद लेते रहे पूरा दशहरा मैदान दशकों से खचाखच भरा हुआ था कार्यक्रम में पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा जिला अध्यक्ष आनंद यादव डा सनम जांगड़े राकेश तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल वरिष्ठ भाजपा नेता विजय केसरवानी जिला जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव टेसू लाल धुरंधर चितावर जायसवाल गोलू जायसवाल संकेत शुक्ला रोमी साहू संजय श्रीवास नीलम सोनी सुनीता वर्मा
कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंच से शहनाज अख्तर ने कहा कि भक्ति संगीत मन को शांति और समाज में प्रेम का संदेश देता है। आयोजन समिति ने उनके स्वागत में शाल व श्रीफल भेंट किया।

कार्यक्रम के अंत में सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। संपूर्ण वातावरण भक्तिमय रहा और देर रात तक भजनों की गूंज बनी रही।
पुलिस प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी खूबी से निभाया चारों तरफ पुलिस एवं यातायात पुलिस व्यवस्था काफी अच्छी थी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घाटी.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *