बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने अब तक कई सेलेब्स के घर को खूबसूरत बनाया है। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर अपने दोस्त और फेमस डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) के घर को नया लुक दिया है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके दी है। गौरी ने एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो अपने नए घर की एक झलक फैंस को दिखा रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए गौरी लिखती हैं, ‘ये मेरे पसंदीदा प्रोजेक्ट्स में से एक. ये मेरे दिल के सबसे करीब इसलिए रहा, क्योंकि ये अपने साथ जो लेकर आया वो यकीनन, ग्लैमर की दुनिया में है करण जौहर। वहीं करण ने भी गौरी की इस पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा कि, ‘मेरा घर अब तुम्हारा है। आपसे बेहतरीन इसके लिए कोई और नहीं.. आप बेहतरीन हो गौरी खान।
बता दें करण जौहर कार्टर रोड पर एक आलीशान डुप्लेक्स में रहते हैं जिसमें एक बड़ी छत है जो पार्टी करने के लिए एक शानदार जगह है। करण के घर में उनके बच्चों के लिए एक खूबसूरत नर्सरी है। खास बात है कि दोनों को गौरी खान ने ही डिजाइन किया है।