गंगरेल मड़ई में कई बच्चे बिछड़े, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर परिजनों से मिलाया

धमतरी। एसपी के निर्देशन में,गंगरेल मड़ई के दौरान बड़ी संख्या में दूर-दराज़ क्षेत्रों सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों एवं अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं और आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धमतरी पुलिस द्वारा संपूर्ण मेला परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की प्रभावी तैनाती की गई, तथा पूरे आयोजन स्थल पर निरंतर निगरानी एवं समन्वित नियंत्रण व्यवस्था बनाए रखी गई, जिससे मेला शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। लगभग 15 हजार के भीड़ की निगरानी हेतु ड्रोन कैमरे के माध्यम से रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की गई, जिससे मेला स्थल, पार्किंग एरिया और मुख्य मार्गों पर यातायात एवं भीड़ पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखा गया।

भीड़भाड़ के कारण मेला क्षेत्र से पैदल जा रहे महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों को धमतरी पुलिस के जवानों ने अपनी वाहनों में बैठाकर गंगरेल से रूद्री तक सुरक्षित छोड़ा, जिससे उन्हें राहत मिली और पुलिस की संवेदनशील छवि सामने आई। इसी दौरान भीड़ में कुछ बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए थे, जिन्हें पुलिस ने तत्परता और संवेदनशीलता के साथ उनके परिजनों से मिलवाया। गंगरेल मड़ई में धमतरी पुलिस की यह सुव्यवस्थित व्यवस्था और मानवीय पहल आम नागरिकों द्वारा सराही गई।

एसपी द्वारा गंगरेल मड़ई के दौरान भीड़ की स्थिति का समय-समय पर सीएसपी के माध्यम से सतत रूप से जायजा लिया जा रहा था। वहीं सीएसपी धमतरी स्वयं भी नियमित रूप से मेला स्थल का निरीक्षण एवं पेट्रोलिंग करते हुए भीड़ की गतिविधियों पर निकट से निगरानी बनाए हुए थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *