कुम्हारी। को प्लेसमेंट और करियर काउंसलिंग सेल एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में फ्लेज इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी के सहयोग से स्व. बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय, कुम्हारी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को संभावनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना था। फ्लेज इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी की निदेशिका, रीत शारदा शुक्ला ने एक प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक और रोचक जानकारी देते हुए इन क्षेत्रों में कुशल पेशेवरों की बढ़ती मांग पर प्रकाश डाला, उन्होंने केबिन क्रू, एयरपोर्ट प्रबंधन, हॉस्पिटैलिटी सेवाओं और एविएशन संचालन सहित विभिन्न करियर मार्गों पर विस्तार से चर्चा की। यह सत्र ज्ञानवर्धक, अत्यंत उत्साहजनक, कौतुहलपूर्ण, संवादात्मक रहा, विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से चर्चा में भाग लिया और कौशल विकास, उद्योग की अपेक्षाएं एवं रोजगार के अवसरों से संबंधित मार्गदर्शन प्राप्त किया। शुक्ला ने व्यावसायिक प्रशिक्षण, संचार कौशल एवं उद्योग-विशिष्ट प्रमाणपत्रों के महत्व को रेखांकित किया, जिससे रोजगार क्षमता को बेहतर बनाया जा सके । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. सोनिता सत्संगी ने करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित कर कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में एविएशन एवं हॉस्पिटैलिटी से संबंधित कई अवसर होने के बावजूद छत्तीसगढ़ के छात्रों का इस क्षेत्र में योगदान कम है। इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु समस्त विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने उत्साह, ऊर्जा एवं उद्देश्य इन तीनों वाक्यों के मूल को जीवन में कभी न भूलने की सीख दी । साथ ही फ्लेज इंस्टीट्यूट से आए समस्त अतिथियों, विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकगण का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सेमिनार के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए समस्त महाविद्यालय परिवार को बधाईयां दी । कार्यक्रम का संचालन अर्चना उरांव, सहायक प्राध्यापिका, वाणिज्य (संयोजक, प्लेसमेंट एंड करियर काउंसलिंग सेल)द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रकट डॉ. पदमा सोमनाथे द्वारा किया गया, इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, समस्त शैक्षिक एवं कार्यालयीन कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
