लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक-
सक्ति-छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अनुसार 29 सितंबर को नगर पंचायत अड़भार में प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में सफाई दरोगा विकास देवांगन विक्की के नेतृत्व में स्वच्छता मित्रों द्वारा कचरा अलग करो अमृत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर स्वच्छता दीदियों द्वारा लोगों के घरों के सामने एवं सार्वजनिक स्थानों पर कचरे को अलग- अलग कर लोगों को जानकारी दी गई कि घरों में एकत्रित होने वाले खतरों को हम अलग-अलग डिब्बों में डालकर रखें तथा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए आने वाले लोगों को उसे दें, इस संबंध में नगर पंचायत और अड़भार के सफाई दरोगा विक्की देवांगन ने बताया कि कचरा अलग करो अमृत दिवस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कचरा कलेक्शन कार्य के लिए जो अलग-अलग सिस्टम बनाए गए हैं उसके अनुसार लोगों को जागरूक करना है
तथा गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग घरों से ही एकत्र कर उसे निर्धारित सेंटर पर सुविधाजनक ढंग से रखा जाता है एवं उस कचरे को रीसाइक्लिंग कर उसका उपयोग भी किया जाता है, 29 सितंबर को नगर पंचायत अड़भार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में स्वच्छता दीदियां एवं स्वच्छता मित्र उपस्थित रहे