शक्ति के देवांगन युवा संगठन की सक्रियता को देख पूर्व कलेक्टर पहुंचे देवांगन युवा संगठन के सदस्यों के बीच, विभिन्न विषयों पर करी चर्चा, युवाओं ने भी किया स्वागत, गोविंद देवांगन ने कहा– ओपी चौधरी है युवाओं के प्रेरणास्रोत

सक्ति- भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व आईएएस अधिकारी ओ पी चौधरी 26 जून को अपने शक्ति प्रवास के दौरान शक्ति शहर की रचनात्मक एवं सेवा कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था देवांगन युवा संगठन के सदस्यों से मिले, इस दौरान चौधरी ने देवांगन युवा संगठन के अध्यक्ष- देवेंद्र (डी के सेल्स) के घर पहुंचकर देवांगन समाज के सदस्यों से मुलाकात कर भाजपा को समर्थन की बात कही, तथा चौधरी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार द्वारा व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं अपने वायदों के अनुरूप सरकार को कार्य नहीं करने की भी जानकारी संगठन के सदस्यों को दी

पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के आगमन के दौरान देवांगन युवा संगठन एवं देवांगन समाज के वरिष्ठ सदस्य : देवेंद्र, राजेश, गोविंद,फणेंद्र,धनसाय, सतीश केशव, उमेश, हेमंत, घनश्याम लखन लाल (मेहर) नन्दलाल, मनमोहन पीरित लाल, धुनु, हरि,नन्दलाल (मेहर वस्त्रालय) देवप्रसाद, लोमेशधर प्रमुख रूप से मौजूद थे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *