टॉपरों के नाम देखें, ब्लड कैंसर से जूझ रही इशिका बाला ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिया है। आज दोपहर 3 बजे सीएम विष्णुदेव साय दोनों कक्षाओं के परिणामों की घोषणा की। बता दें कि इस बार भी प्रदेश में बेटियों ने बाजी मारी है। 10वीं में इशिका बाला तो वहीं, 12वीं में अखिल सेन ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

बता दें कि बोर्ड एग्जाम में इस बार 5.71 लाख छात्र शामिल हुए थे। मार्च में यह परीक्षा शुरू हुई और मार्च में ही समाप्त हुई थी। कापियों का मूल्यांकन भी मार्च में ही शुरू हो गया था। इसके प्रदेश में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे।

17 अप्रैल तक पूरी कापियां जांचने के लक्ष्य रखा गया था। निर्धारित तारीख में मूल्यांकन पूरा हुआ। अब रिजल्ट भी तैयार हो चुका है। गौरतलब है कि पिछली बार यानी सीजी बोर्ड एग्जाम 2024 में दसवीं का रिजल्ट 75.61 प्रतिशत और बारहवीं का 80.74 था।

सीएम साय का ट्वीट – आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम घोषित कर सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। यह सफलता छात्र-छात्राओं की मेहनत, लगन और समर्पण का सजीव प्रमाण है। इस वर्ष हाई स्कूल परीक्षा में 76.53% एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में 81.87% विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है। दूरस्थ अंचलों के विद्यार्थियों ने भी प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया है, जो प्रदेश की शैक्षणिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों की प्रतिभा का परिचायक है। प्रदेश के हमारे होनहार विद्यार्थियों ने अपनी सफलता से अपने माता-पिता और शिक्षकों साथ ही समूचे छत्तीसगढ़ को गौरवांवित किया है। जो विद्यार्थी इस बार सफल नहीं हो पाए हैं, वह निराश न हो, निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें, आप निश्चित ही सफलता प्राप्त करेंगे। एक बार पुनः सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकगणों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *