SDM ने सरपंचों और सचिवों को थमाया नोटिस, रेत उत्खनन पर मांगा जवाब

महासमुंद। अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर 8 सरपंचों व सचिवों को नोटिस जारी किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुंद उमेश साहू ने अनुविभाग अंतर्गत शामिल 8 ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिवों को नोटिस जारी कर कहा है कि ग्राम पंचायत के सीमा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। जिस पर तत्काल रोक लगाएं। उन्होंने ग्राम पंचायत मोहकम, खड़सा,सेनकपाट, खमतराई, सिरपुर, केडियाडीह, चिंगरौद और बह्मनी के सरपंच सचिवों को नोटिस जारी किया है।

उन्होंने कहा है कि यह संज्ञान में आ रहा है आपके ग्राम पंचायत अंतर्गत नदी,नाले में अवैध रूप से रेत उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। छग पंचायत राज अधिनियम 1993 तथा गौण खनिज नियम 1996 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अन्र्तगत स्थित शासकीय संपत्तियों की सुरक्षा एवं संवर्धन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है।

आपके द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन दृढता पूर्वक नहीं किया जा रहा है। जिससे की शासकीय राशि की हानि हो रही है। अत: अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाना सुनिश्चित करेंं अन्यथा आपके विरूद्ध छग पंचायत राज अधिनियम 1993 के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *