लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने देने वाली ठंड पड़ रही है। शाम होते ही सड़कों में सन्नाटा छा जाता है। इसी बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। जिसके मुताबिक आज से सभी सरकारी, गैर सरकारी और परिषदीय विद्यालय 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग ने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों को 15 दिनों की छुट्टी दी है।
14 जनवरी तक अवकाश घोषित
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में लगातार ठंड पड़ रही है। बढ़ते ठंड की वजह से छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है। ऐसे में उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए हमने यह फैसला लिया है। उन्होंने आगे कहा कि अगर 14 जनवरी के बाद भी मौसम समान्य नहीं रहेगा और प्रदेश में ज्यादा ठंड पड़ेगी। ऐसी स्थिति में छुट्टी को और आगे बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।