पीएम शासकीय प्राथमिक शाला करमकोना में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत

जशपुरनगर छत्तीसगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरूआत विगत दिनों होने के बाद स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मनोरा विकास खंड के अंतर्गत पीएम शासकीय प्राथमिक शाला करमकोना में प्रवेश उत्सव मनाया गया।

शाला प्रवेशोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में कुशराम भगत जनपद पंचायत सदस्य , संजय कुमार पटेल विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोरा एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोरा तरुण कुमार पटेल मुख्य रूप से उपस्थित हुए। और किशोर यादव, संकुल शैक्षिक समन्वयक, संकुल केंद्र लुखी भी उपस्थित रहकर आयोजन में शामिल होकर आवश्यक सहयोग दिया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ में पीएम शाला के प्रधान पाठक मो.जीशान खान की अगुवाई में प्राथमिक शाला के बेनेदिक्ता टोप्पो ने पारंपरिक रूप से स्वागत गीत गाकर तथा छात्रों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथियों को मंचासीन हुए तत्पश्चात प्रधान पाठक जीशान खान ने अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर, फूल गुच्छ भेंट कर व मिठाई खिलाकर निःशुल्क पाठ्य पुस्तक व गणवेश प्रदान करते शाला प्रवेश कराया गया।
इस अवसर पर कुशराम भगत ने अपने उद्बोधन में बच्चों की शिक्षा के महत्व को बतलाते हुए नियमित स्कूल आने और मेहनत करने की बात कही।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो भी आपको जानना और समझना है उसे शिक्षकों से पूछ्ना सीखें, पूछने से ज्ञान बढ़ता है, ज्ञान से जानकारी बढ़ती है साथ ही साथ छात्रों से प्रश्न भी पूछे ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोरा ने छात्रों को पाठ्य-पुस्तक गणवेश प्रदान कर शुभकामनाएं दी। संकुल समन्वयक लुखी किशोर यादव ने अपने उद्बोधन में शाला प्रवेश उत्सव में शामिल अतिथियों व अभिभावकों तथा पालकों का अभिवादन किया एवं नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्य, पालकगण और शाला के शिक्षक एरेनियुस केरकेट्टा, बेनेदिक्ता टोप्पो शामिल रहे.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *