शाला प्रवेशोत्सव व डाक्टर डे को उत्सव के रूप में मनाया 

हेमू कल्याणी स्कूल को मंत्री टंकराम वर्मा ने दिया दस लाख का अनुदान:
तिल्दा नेवरा डाक्टर डे व शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा नगर में संचालित हेमू कल्याणी प्राथमिक स्कूल में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए ,स्वास्थ्य से संबंधी उपयोगी विभिन्न बिंदुओं पर छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए एक उत्सव के रूप में मनाया गया इस दरम्यान नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कोविड काल का स्मरण करते हुए कहा कि, कोविड काल में जीवन बचाने में डांक्टरो का जो अहम योगदान रहा उसे भुलाया नहीं जा सकता। वह अविस्मरणीय है। वहीं उनके द्वारा स्कूल में संचालित मध्यान्ह भोजन का जायजा भी लिया गया ,साथ ही छात्र छात्राओं को स्वच्छ व पौष्टिक आहार परोसने का स्कूल प्रबंधन से अपेक्षा भी जताई है । इसके अलावा नगर के खुशी हांस्पीटल के संचालक भोजराज मोहाननी ने स्वास्थ्य से संबंधित विषय पर प्रकाश डाला है। वहीं नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का आभार भी प्रकट किया है जिन्होंने स्कूल के विकास के लिए दस लाख रूपए का अनुदान दिया है। इस अवसर पर स्कूल परिसर में उपस्थित बुद्धिजीवी वर्ग के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *