किरन्दुल। किरन्दुल गजराज कैम्प स्थित शासकीय माध्यमिक शाला कोडेनार क्रमांक 01 में नए शिक्षा सत्र 2025-26 की शुरुआत करते हुए दिन सोमवार बड़े ही उत्साह के साथ शाला प्रवेश उत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर शाला विकास समिति अध्यक्ष नकुल सरकार,पार्षद देवकी ठाकुर,अमृत टंडन,यशोदा चुन्नम की उपस्थिति में नव प्रवेशी बच्चों को पुस्तक देकर बच्चों को तिलक लगाया गया। इस दौरान समस्त शिक्षकगण,पालकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।