सावन में शिव जी की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है. आज सावन का दूसरा सोमवार है. सावन में शिव जी अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. भक्त शिव जी को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा अर्चना की जाती है. लेकिन आपको बता दें की जैसे हर व्यक्ति कि मनोकामना एक नहीं होती है उसी प्रकार शिव जी का अभिषेक भी एक प्रकार का नहीं होता है. अलग-अलग पदार्थों से शिव जी का अभिषेक करने से अलग-अलग मनोकामनाएं पूरी होती है.
सावन के दूसरे सोमवार के दिन करियर में सफलता पाने के लिए शिव जी का गन्ने का रस से अभिषेक करें. गन्ने के रस से अभिषेक करने से सफलता मिलती है. साथ ही धन संपदा की प्राप्ति के लिए गन्ने के रस की धार चढ़ाने के साथ ही कमल, बिल्व पत्र, शतपत्र और शंखपुष्प से भगवान शिव का पूजन करना चाहिए.
शिव जी को क्या चढ़ाएं
गंगाजल
सावन के दूसरे सोमवार पर शिव जी का गंगाजल से अभिषेक करें. भगवान शंकर को गंगाजल की धारा बहुत प्रिय है. ऐसी मान्यता है कि गंगाजल से शिव का अभिषेक करने से भोग और मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है. शिव जी का गंगाजल से अभिषेक करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.
केसर दूध
सावन सोमवार के दिन शिव जी को दूध में थोड़ा केसर मिलाकर अभिषेक कर सकते हैं. शिव जी का केसर दूध से अभिषेक करने से व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है.
तरक्की के लिए
सावन के दूसरे सोमवार के दिन तरक्की पाने के लिए शिव जी को केसर चढ़ाना चाहिए. शिव जी को सोमवार के दिन केसर चढ़ाने से साधक को हर काम में तरक्की प्राप्त होती है.