आज युपी बिहार समिति भवन में श्रावण मास के अंतर्गत सावन झूला कार्यक्रम का आयोजन किया गया महिलाओं ने श्रावण गीत पर गरबा डांस किया खेल प्रतियोगिता के बाद सभी बहनो ने बारी बारी से झूला का आनंद लिया अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज करते हुए उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए मातृशक्तियों को आभार व्यक्त करते एक दूसरे तिलक लगा कर राधे कृष्णा की पूजा अर्चना की गई Up बिहार की सभी महिलाओ ने बफ चढ़ की हिस्सा लिया ढोलक पर भजन भी गए झूला झूल कर गरबा डांस के बाद कार्यक्रम सम्पत किया गया.