प्रथम अध्यक्षा बनाई गई डिंपल अग्रवाल-
सक्ती– अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल कोलकाता द्वारा सम्मेलन की छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला इकाई की अध्यक्ष डॉ अनीता अग्रवाल बिलासपुर,सचिव उमा बंसल कोरबा, उपाध्यक्ष प्रेमलता गोयल अम्बिकापुर तथा कोषाध्यक्ष हेमलता बंसल रायपुर की अनुशंसा पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन के रायगढ़ जिले के अंतर्गत सरिया इकाई की प्रथम अध्यक्ष डिंपल अग्रवाल को नियुक्त किया है, तथा सरिया इकाई की उपाध्यक्ष साधना अग्रवाल,सचिव प्रमिला अग्रवाल, सचिव खुशबू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ममता अग्रवाल को दायित्व दिया गया है, साथ ही राजकुमार मित्तल ने सरिया इकाई का गठन करते हुए समस्त सदस्यों को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही सरिया इकाई के सभी नए पदाधिकारी एवं सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार आने वाले दिनों में संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रियता के साथ कार्य करने एवं संगठन द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन भी अपनी इकाई में करने का आग्रह किया है, साथ ही इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई की अध्यक्ष डॉ अनीता अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी सदस्यों ने सरिया इकाई के सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं