अभिनेत्री सारा अली खान सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी फिल्मों से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी उदयपुर ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो व्हाइट कलर की ट्रेडिशनल कढ़ाई सूट में नाव में बैठकर पोज देती दिख रही हैं। वहीं एक तस्वीर में पहाड़ो के किनारे सनसेट का लुत्फ उठा रही हैं। सारा ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने हार्ट की इमोजी कैप्शन शेयर किया है। सारा अली खान इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। तस्वीरों को अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि सारा अली खान इन दिनों राजस्थान में छुटिटयां मना रही हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने उदयपुर विजिट की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की थीं। वहीं उन्होंने उदयपुर में बोहरा गमेश मंदिर और एकलिंग मंदिर परिसर पर बने चबूतरें पर बैठी दिख रही हैं।