एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। पहले वे केदारनाथ फिर लखनऊ के शिव मंदिर पहुंची थीं। अब वे हाल ही में भोलेनाथ की नगरी उज्जैन पहुंची हैं। सारा ने महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की और शिवलिंग पर जल भी चढ़ाया। इस दौरान के उनके कुछ फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। लेकिन सारा शिव भक्ति को लेकर अब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया यूजर्स सारा को मंदिर में जाने पर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।
बता दें कि सारा अली खान और विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके, जरा बचके के प्रमोशन के लिए कई शहर घूम रहे हैं। सारा को कभी मंदिर तो कभी दरगाह में देखा जा रहा है। अब सारा महाकाल मंदिर में आरती करती हुई दिखाई दीं। माथे पर चंदन लगाए और सिर पर दुपट्टा लिए सारा शिव भक्ति में लीन दिखाई दीं। सारा ने शिवलिंग पर जल चढ़ाया और प्रार्थना की। इससे पहले सारा और विक्की लखनऊ के शिव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। सारा और विक्की भोलेनाथ के सामने बैठकर पूजा करते हुए दिखाई दिए। वहीं सारा केदारनाथ भी दर्शन करने पहुंची थीं।
हालांकि सारा की शिव भक्ति लोगों को पसंद नहीं आ रही है। मंदिर में जाने और पूजा करने पर सारा को लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि सारा अक्सर शिव की भक्ति करते हुए दिखाई देती हैं। सारा की पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ थी, जिससे उन्हें बॉलीवुड में अच्छी खासी पहचान मिली।