किरंदुल। खदान मजदूर संघ की केंद्रीय कार्यसमिति के महामंत्री उमेश मिश्रा द्वारा निरंतर संगठन विरोधी गतिविधियों के चलते केएमएस शाखा बचेली के संतोष दास को यूनियन से निष्कासित कर दिया गया है साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि संतोष दास का खदान मजदूर संघ (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) से किसी भी प्रकार का कोई सम्बंध नहीं है तथा यदि यूनियन के नाम से उनके द्वारा कोई पत्राचार या बयान जारी किया जाता है तो केएमएस से किसी भी प्रकार की सदस्यता या दायित्व न होने के कारण उसे केएमएस का बयान न माना जाए। बचेली शाखा के अध्यक्ष दीप देवांगन के कुशल नेतृत्व में यूनियन का संचालन जारी रहेगा।