किरंदुल, छत्तीसगढ़ कलमवीर सम्मान समारोह 2021 का गरिमामय आयोजन 3 अक्टूबर रविवार शारदा मंगलम जांजगीर में किया गया। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दंतेवाड़ा के पत्रकार संजीव दास को उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार कलमवीर सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम के दौरान संजीव ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है पाठकों और दर्शकों को निष्पक्ष और उद्देश्यपूर्ण, सटीक और संतुलित जानकारी प्रस्तुत करना पत्रकारिता का मूलभूत सिद्धांत है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने उन्हें शाल मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर, भगवान दास गढ़ेवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला, सनत राठौर प्रदेशाध्यक्ष राठौर क्षत्रिय समाज, किसान नेता ब्यास कश्यप सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।