हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन (Mawra Hussain) की सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) ने री-रिलीज में बाजी मार ली है. ये मूवी दोबारा रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में छा गई है और बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. साल 2016 की फ्लॉप फिल्म ने 2025 में रिलीज होने के बाद ओपनिंग डे पर 5.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन 6.22 करोड़ रुपये की कमाई हुई. दो दिनों के अदंर ही फिल्म ने 11.36 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. वहीं, सनम तेरी कसम ने 4 दिनों के अंदर 30 करोड़ रुपए तक का नेट कलेक्शन कर लिया है.
प्यार की कहानी अधूरी रह गई
बता दें कि सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें मावरा हुसैन (Mawra Hussain) एक साउथ इंडियन लड़की सरस्वती के किरदार में नजर आती है, लेकिन उससे कोई भी लड़का शादी के लिए पसंद नहीं करता है. वहीं हर्षवर्धन राणे को ‘इंदर’ के रोल में देखा गया था, जो हर समय पर सरस्वती के साथ थे. ये फिल्म इंदर और सरस्वती की लव स्टोरी पर बेस्ड जो आखिर में अधूरी हो रह जाती है.
बता दें कि फिल्म सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) को दीपक मुकुट ने प्रोड्यूस किया है. इसका बजट 25 करोड़ रुपए था. फिल्म में हर्षवर्धन राणे और Mawra Hocane के अलावा अनुराग सिन्हा, मनष चौधरी, मुरली शर्मा और सुदेश बेरी भी नजर आए.