एक्टर सलमान खान को इन दिनों लगातार धमकियां मिल रही है. कुछ समय पहले उनकी Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali) ने लॉरेंस बिश्नोई को मिलने के लिए कहा था. वहीं, सोमवार की शाम उन्होंने रेडिट पर फैंस के साथ इंटरैक्ट किया है. इस दौरान सोमी अली (Somy Ali) ने फैंस के सभी सवालों के जवाब दिए. सलमान के साथ ब्रेकअप, ऐश्वर्या के साथ उनके अफेयर और लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक्ट्रेस ने खुलासा किया है.
रेडिट पर फैंस के साथ इस इंटरैक्ट सेशन में सोमी अली (Somy Ali) ने सलमान खान (Salman Khan) को लेकर कई खुलासा किया है. यूजर ने पूछा उन्होंने क्यों बॉलीवुड छोड़ा? तो सोमी ने कहा- क्योंकि साल 1990 में मैं सलमान के एक नहीं बल्कि 8 वन नाइट स्टैंड्स से परेशान थी. मैं इन चीजों को देखकर थक चुकी थी. इस लिए बॉलीवुड को हमेशा के लिए बाय-बाय कह दिया था. मैं रोजाना फिजीकली और वर्बली अब्यूज को नहीं झेल पाई. मैंने इंडस्ट्री छोड़ी क्योंकि मैं जिस बॉयफ्रेंड के साथ थी वो ऐश नाम की लड़की को लेकर आया था.
सोमी अली (Somy Ali) ने आगे बताया कि उन्हें इंडस्ट्री से जाने के बाद कई फिल्मों के ऑफर आए थे, लेकिन उनका वापस आना सलमान खान (Salman Khan) के लिए परेशानी बन जाता. सलमान ने उनके कई प्रोजेक्ट्स को बंद करवाया था. उन्हें डर था वो उनका सच बता देंगी. वो बॉलीवुड में सलमान पर अपना क्रश कबूलने आई थीं एक्टिंग करने नहीं.
एक्ट्रेस ने बिश्नोइयों को ‘बॉलीवुड का दाऊद और छोटा शकील’ बताया है. वो कहती हैं कि मेरी सलमान से नफरत के बावजूद, मैं नहीं चाहती किसी की जान को नुकसान पहुंचे. क्योंकि वो गांधीजी के आदर्शों पर चलती हैं. इसलिए नहीं चाहतीं किसी का मर्डर हो. वो डेथ पेनल्टी और मर्डर जैसी चीजों के खिलाफ हैं.
बता दें कि सोमी अली (Somy Ali) इन दिनों विदेश में सेटल हो गई हैं. यहां वो एनजीओ ‘नो मोर टीयर्स’ चलाती हैं. सोमी अली (Somy Ali) और सलमान खान (Salman Khan) का अफेयर 8 साल तक चला, जिसके बाद ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और उनके आने के बाद सोमी-सलमान का रिश्ता टूट गया. दोनों अलग हो गए.