त्योहारी सीजन आ गया है तथा सितारों के घर दीपावली पार्टीज आरम्भ हो गई है। सलमान खान एवं यूलिया वंतूर मंगलवार शाम को साथ में प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दीपावली पार्टी में पहुंचे। दोनों एक ही गाड़ी से आए थे। सलमान ने इस के चलते जहां ब्लैक शर्ट एवं ब्लैक जीन्स पहनी थी। वहीं यूलिया ने ब्लैक येलो एवं व्हाइट कलर की पोल्का साड़ी पहनी थी।
सलमान हालांकि गाड़ी से उतरने के पश्चात् डायरेक्ट वेन्यू पर चले गए थे। वहीं यूलिया ने तस्वीरें क्लिक कराईं तथा फिर वह भी वेन्यू पर चली गई थीं। बता दें कि बहुत वक़्त से सलमान एवं यूलिया का नाम चर्चाओं में है। यूलिया, सलमान के परिवार के भी बहुत नजदीक हैं। वह उनके प्रत्येक कार्यक्रम में साथ होती हैं। वहीं सलमान भी किसी इवेंट अथवा फंक्शन में यूलिया के साथ ही जाते हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने कभी रिश्ते की खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। सलमान, यूलिया को पर्सनली तथा प्रोफेशनली बहुत समर्थन करते हैं।