पिकअप से साल लट्ठे जब्त, चालक फरार

रामानुजगंज। वन परिक्षेत्र धमनी अंतर्गत ग्राम चेरा में एक बड़ी वन अपराध की कार्रवाई सामने आई है। एस.डी.एम. रामानुजगंज से प्राप्त सूचना के आधार पर वन विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही साल लकड़ी से भरे एक पिकअप वाहन को जप्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 5 बजे एस.डी.एम. रामानुजगंज की टीम द्वारा अवैध धान परिवहन के संदेह पर पिकअप वाहन क्रमांक UP 64 CT 6598 का पीछा किया गया। पीछा किए जाने पर वाहन चालक पिकअप को ग्राम चेरा निवासी श्रवण यादव के घर के परछी में खड़ा कर मौके से फरार हो गया।

जांच के दौरान पिकअप से साल लकड़ी के लठ्ठे 05 नग, कुल मात्रा 1.909 घन मीटर बरामद किए गए। वन विभाग द्वारा जप्त वाहन की अनुमानित कीमत 7,00,000 रुपये तथा जप्त वनोपज का मूल्य 80,000 रुपये आंका गया है। वन विभाग ने जप्त वाहन एवं वनोपज को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1)(क), धारा 41(3), मध्य प्रदेश अभिवहन (वनोपज) नियम 2000 के नियम 3 तथा मध्य प्रदेश व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 की धारा 5(1) के तहत जप्त कर राजसात की कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए प्रकरण को विवेचना में लिया है।

जब्ती की कार्रवाई के दौरान सुरेश यादव (परिक्षेत्र सहायक, डिण्डो), मनदेव प्रसाद गुप्ता (वनरक्षक, परिसर डिण्डो) एवं स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा। डीएफओ आलोक कुमार बाजपेई ने कहा कि “वन क्षेत्र में अवैध कटाई और परिवहन के विरुद्ध विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है। इस मामले में जप्त वाहन और वनोपज को राजसात करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। फरार आरोपी की तलाश जारी है और दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *