रायगढ़। महिला ने सड़क पर स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है। ऑटो से मेडिकल काॅलेज जा रहे थे कि रास्ते में तेज दर्द होने पर उसे चक्रधर नगर रोड पर रोका गया। तब उसकी सास व पति की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक तमनार क्षेत्र में रहने वाली महिला गर्भवती होने से उसे ऑटो से रायगढ़ लाया जा रहा था। तभी चक्रधर नगर रोड, हेमू कलाणी चौक के पास पहुंचने पर उसके पेट में तेज दर्द होने लगा।
ऐसे में उसे वहीं रोका गया और सड़क किनारे लगे लोहे के डिवायडर की आढ़ में उसकी सास व पति ने प्रसव कराने का प्रयास किया। जहां उसने सुरक्षित बच्चे को जन्म दिया। इधर रोड से गुजरने वाले लोगों ने इसका विडियो भी बनाया। बताया जा रहा है कि इसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी 108 को दी। जहां 108 वाहन मौके पर पहुंचा और महिला को नवजात के साथ एमसीएच ले जाया गया। जहां बच्चे का गर्भनाल नहीं कटा होने से एमसीएस नाल काटा गया और उसे मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती होने की बात कही गई