Russian रक्षा मंत्री नई दिल्ली पहुंचे, राजनाथ सिंह से मुलाकात

नई दिल्ली : रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ 22वीं इंडिया-रशिया इंटर-गवर्नमेंटल कमीशन ऑन मिलिट्री एंड मिलिट्री टेक्निकल कोऑपरेशन मिनिस्टीरियल मीटिंग की को-चेयर करने के लिए नई दिल्ली पहुंचे। रक्षा राज्य मंत्री (MoS) संजय सेठ ने एयरपोर्ट पर बेलौसोव का स्वागत किया।

इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान भी मौजूद थे। 22वीं इंडिया-रशिया इंटर-गवर्नमेंटल कमीशन ऑन मिलिट्री एंड मिलिट्री टेक्निकल कोऑपरेशन मिनिस्टीरियल मीटिंग आज बाद में मानेकशॉ सेंटर में होगी।

मीटिंग के दौरान, सिंह और बेलौसोव डिफेंस के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच कई तरह के रिश्तों का रिव्यू करेंगे, जिसमें मिलिट्री और मिलिट्री टेक्निकल कोऑपरेशन भी शामिल है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि वे आपसी हितों के मौजूदा क्षेत्रीय और ग्लोबल मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, बेलौसोव नेशनल वॉर मेमोरियल पर माल्यार्पण भी करेंगे और ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे।

भारत और रूस के बीच मज़बूत दोस्ती और स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप का सबसे अहम हिस्सा डिफेंस है। दोनों देश एक खास 10-साल के एग्रीमेंट को फॉलो करते हैं जो उनके सभी मिलिट्री और डिफेंस टेक्नोलॉजी कोऑपरेशन को गाइड करता है। ऑफिशियल बयान में कहा गया है कि 2021–2031 के लिए 6 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में साइन किया गया मिलिट्री-टेक्निकल कोऑपरेशन एग्रीमेंट, हथियारों और मिलिट्री इक्विपमेंट के जॉइंट रिसर्च, डेवलपमेंट, प्रोडक्शन और आफ्टर-सेल्स सपोर्ट पर फोकस करता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *