रोजेदारों ने पेश की मिसाल, शोभायात्रा पर निकले हिंदू संगठन के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं को पिलाया पेयजल

बिलासपुर। जिले के सीपत में हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर निकली शोभा यात्रा का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। मुस्लिमों ने रमजान में रोजा रखा और हिंदू संगठन के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं को ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक्स पिलाया और प्रसाद बांटा। वहीं, आपसी भाई-चारा के साथ हिंदू नववर्ष और ईद मनाने की अपील की गई।

दरअसल, इस साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी 9 अप्रैल से हिंदू नव वर्ष शुरू हो रहा है। हर जगह नव वर्ष के स्वागत की तैयारियां चल रही है। कई हिंदू संगठनों ने पहले से ही रैली-जुलूस और शोभायात्रा निकाली। नए वर्ष के स्वागत के उत्साह में शामिल होने लोगों से अपील कर रहे हैं।

रविवार शाम सम्राट विक्रमादित्य हिन्दू नव वर्ष समिति ने सीपत क्षेत्र के ग्राम कुली से विशाल शोभायात्रा निकाली। इसमें आसपास के करीब 60 गांव के हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित युवा बड़ी संख्या में भगवा ध्वज लेकर शामिल हुए। इस शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।

वहीं, क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लूतरा शरीफ में रैली का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान इंतजामिया कमेटी दरगाह लूतरा शरीफ, खादिमान मुतवल्ली कमेटी, व्यापारी संघ, ग्राम पंचायत के अलावा क्षेत्र के कई मुस्लिम प्रमुखों ने श्रद्धालुओं को पानी, शर्बत और कोल्ड ड्रिंक्स पिलाया। उन्हें नाश्ते के रूप में प्रसाद का भी वितरण किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *