बुजुर्ग से 50 हज़ार की लूट, FIR दर्ज

महासमुंद। मंगलवार दोपहर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा भंवरपुर से अपने बेचे गये धान का चुकारा लेकर घर जा रहा वृद्ध किसान सूनसान मार्ग पर लूट का शिकर हो गया। जानकारी मिली है कि किसान उक्त रकम को अपने गमछे में बांधकर गले में लटका कर जा रहा था और आरोपी उसे छीन कर भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार लूट की उक्त वारदात दोपहर 12 बजकर 49 मिनट की है। रास्ता सूनसान था। वृद्ध कृषक हरिश यादव ग्राम उमरिया निवासी है। उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह दोपहर पुरानी पुलिस चौकी से होते हुए उमरिया पैदल जा रहा था।

कृषक रुपए लेकर श्याम अस्पताल व बीएसएनएल टावर के पास पहुंचा ही था कि एक बाइक सवार ने उसके कंधे में लटका गमछे में बांध कर ले जा रहा 49 हजार रुपए लूट कर फरार हो गया। घर पहुंच कर किसान हरिश ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पश्चात भंवरपुर पुलिस चौकी में लूट की घटना की सूचना दी गई। भंवरपुर चौकी प्रभारी राजीव नाहर ने बताया कि बहरहाल आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है। सीसी टीवी फुटेज खंगालने के बाद ही आरोपी की पतासाजी कर पकडऩे का प्रयास कर रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *