भिलाई में पेट्रोल पंप में लूट, एयरगन से लैस थे बदमाश

भिलाई। रात पौने 1 बजे दोपहिया गाड़ियां लेकर पेट्रोल भरवाने पंप पहुंचे चार युवकों को जब पता कर्मचारियों ने बताया कि पेट्रोल पंप बंद हो चुका है तो वे आगबबूला हो गए। एयर गन और निकाल कर उन्होंने कर्मियों को डराते हुए डंडे से मारा और पेट्रोल बिक्री की रकम कैश 28 हजार रूपये आलमारी से निकाल कर रख लिए। आरोपियों ने मुंह पर गमछा और सिर पर मंकी कैप लगा रखी थी। उन्होंने कर्मचारियों का मोबाइल भी छीना और मौके से निकल भागे। घटना की सूचना पर नंदिनी पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 309(6) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि दुर्ग जिले के मेडेसरा स्थित बोथरा पेट्रोल पंप के कैशियर छत्रपाल साहू (18 वर्ष) निवासी पथरिया की सूचना पर चार नकाबपोश अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का अपराध दर्ज किया गया है। कैशियर ने पुलिस को बताया कि वह और गोपाल साहू पेट्रोल पंप में डयूटी पर थे। शुक्रवार की रात्रि 10 बजे पेट्रोल पंप को बंद कर पेट्रोल पंप में स्थित आफिस में वो लोग सो रहे थे तभी रात्रि पौने 1 बजे के लगभग पेट्रोल पंप में एक एक्टिवा और बाईक से 4 लड़के जिनकी उम्र 25 से 30 साल के मध्य होगी, आए। उनमें से 2 लडके जो बाईक पर सवार थे, आफिस के पास आवाज दिए। कैशियर और गोपाल उठकर आफिस का गेट खोले तो उन्होंने लोगो इमरजेंसी बोल कर पेट्रोल गाड़ी में डालने कहा। जब गोपाल ने बताया कि पेट्रोल पंप बंद हो चुका है वो पेट्रोल नहीं दे सकते तो दोनों लड़के गाली देने लगे। इसमें से एक युवक चड्डा पहना, उनके चेहरे पर गमछा बंधा हुआ था। पंप का मालिक नंदिनी थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस टीम आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *