गरियाबंद। जिले की सोंढुर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस दौरान नदी पार कर रहा ट्रैक्टर बीच में ही फंस गया। पानी बढ़ता देख ट्रैक्टर ड्राइवर और उस पर सवार किसान ने कूदकर अपनी जान बचाई। किसान मक्के की फसल पर दवा छिड़कने गया था, लौटते समय ट्रैक्टर फंस गया। बाद में JCB की मदद से ट्रैक्टर को निकाला गया। ग्रामीण नदी में पुल निर्माण के लिए लंबे समय से लगातार मांग कर रहे हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर जिले में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मंगलवार को मानसून की गतिविधियां सामान्य रहीं। ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। एक-दो जगहों पर भारी बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान बस्तर(नांगुर) में 100 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। धमतरी (बेलरगांव)में 93, नगरी में 84.7, टोकापाल में 80, कांकेर (नेहरपुर ) में 71, पेंड्रा में 54.5 और बालोद( डौंडीलोहरा ) 54 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।