देहरादून/रुड़की| उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनके समुचित इलाज की सभी संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी।
#RishabhPant accident… CCTV footage from accident site
Get well soon Champion 🏆 pic.twitter.com/905ALBkcRo
— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) December 30, 2022
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का रुड़की में मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हो गया था। मौके पर 108 व हरिद्वार पुलिस ने घायल ऋषभ पंत को रुड़की अस्पताल में शिफ्ट किया और उसके बाद देहरादून रेफर किया गया।
This video is told to be of Rishabh Pant's recent accident in Uttarakhand. Vehicle can be seen on fire and Pant is lying on the ground. @TheLallantop pic.twitter.com/mK8QbD2EIq
— Siddhant Mohan (@Siddhantmt) December 30, 2022
हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ। हादसा इतना बड़ा था कि कार पूरी तरह जल गई। हादसे में ऋषभ के पैर, पीठ और सिर पर चोट आई है। ऋषभ का देहरादून के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस बीच ऋषभ पंत के कोच के हवाले से खबर है कि ऋषभ को अच्छे इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जायेगा।