18 करोड़ की चावल में फफूंद पड़े, गोदाम प्रभारी फरार

दंतेवाड़ा। गीदम वेयरहाउस में 30 हजार क्विंटल चावल खराब मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 18 करोड़ रुपए है। बीजापुर और सुकमा से शिकायत के बाद जांच में मामले का खुलासा हुआ। तीन स्टैक में फफूंद और सड़न की पुष्टि हुई है। 50 से ज्यादा मजदूरों से चावल साफ कर खपाने की तैयारी में है।

गोदाम प्रभारी और ब्रांच मैनेजर नोटिस के बाद गायब हो गए है। फ्यूमीगेशन पर लाखों खर्च, फिर भी चावल सड़ा। अब सवाल उठ रहे कि क्या मिल से ही खराब आया था? क्या गुणवत्ता जांच में मिलीभगत हुई? पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने गंभीर आरोप लगाए। डीएमओ बोले एक दाना भी बिना जांच बाहर नहीं जाएगा। पूरा मामला बड़े घोटाले की ओर इशारा करता है।

सिमटता नक्सलवाद – मिशन 2026 ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है।।बस्तर के आधे से ज्यादा इलाके नक्सलमुक्त। अब सिर्फ साउथ बस्तर डिवीजन में बचे नक्सली। हथियारबंद नक्सलियों की संख्या 120–150 के बीच। ज्यादातर या तो मारे गए या सरेंडर कर चुके। चार बड़े डिवीजन पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। आईजी सुंदरराज पी. ने अभियान की सफलता बताई। पहले बड़े कैडर पर प्रहार, फिर सरेंडर नीति। गलियारा लगातार सिमट रहा है। जल्द ही बचे नक्सलियों का भी आत्मसमर्पण। शांति और विकास की राह मजबूत। बस्तर नए दौर में प्रवेश कर रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *