मुझे आज दिनांक 7-3-25 को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है जो कि सिर्फ मेरे को ही नोटिस किया जाना अत्यंत दुखद है मैं पार्टी के साथ दिए गए नोट नोटिस से बहुत आहत हूं मुझे बहुत आत्मज्ग्लानि है कि पार्टी सिर्फ और सिर्फ मुझे टारगेट किया गया मैं अपने वार्ड में एवं पार्टी की हर कार्य में आगे आकर काम करती रही हूं जिसका परिणाम भी मैंने पार्षद चुनाव में अच्छे से जीती हूं किंतु पार्टी के द्वारा एक ही व्यक्ति को नोटिस देना हर का ठीकरा देना कहीं ना कहीं मेरी भावनाओं को ठेस पहुंचा है अतः मैं पार्टी से अपने पद मुक्त होने की मांग करती हूं पार्टी मेरा इस्तीफा स्वीकार कर मुझे पद मुक्त करें यही मेरी प्रार्थना है धन्यवाद.
