बॉलीवुड की पॉपुलर और लेजंड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार करोड़ों दिलों की धड़कन रेखा (Rekha) आज 10 अक्टूबर को अपना 70वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आज भी लोग Rekha की खूबसूरती की मिसाल मासाल देते हैं. चेहरे पर मुस्कुराहट, खूब सारी ज्वेलरी, महंगी साड़ी और दिलकश अदाएं ही रेखा (Rekha) की पहचान है. अपने करियर की शुरुआत में अपने नैन-नक्श, रंग और शरीर की बनावट के कारण कई बार रिजेक्ट हुईं. लेकिन 180 फिल्में और कई अवॉर्ड्स जीतने के साथ आज भी वो काफी एक्टिव हैं. 68 की Rekha का फिल्मी करियर को 5 दशक से ज्यादा का हो गया है.
आज के समय में रेखा (Rekha) को बॉलीवुड में किसी पहचान की जरूरत नहीं है, बल्कि कह सकते हैं कि बॉलीवुड की पहचान ऐसे सितारों की वजह से हमेशा कायम रहेगी. 13 साल की छोटी उम्र से रेखा (Rekha) ने फिल्मों में काम करना शुरू किया और एक अलग मुकाम हासिल किया है. उनका फिल्मी सफर जितना खूबसूरत रहा, निजी जिंदगी उतनी ही दुःख, चुनौती, संघर्ष और अकेलेपन से भरी हुई है.
बता दें कि रेखा (Rekha) की पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ से जुड़ा एक किस्सा ऐसा है, जब डांस टीचर की बातें सुनकर उनकी आंखों से आंसू बहने लगे थे. यह किस्सी रेखा (Rekha) और बॉलीवुड की शानदार कोरियॉग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) से जुड़ा है. रेखा से जुड़ा यह किस्सा किसी और ने नहीं बल्कि खुद सरोज खान ने ही सुनाया था. उन्होंने बताया था कि कैसे उनकी बात सुनकर रेखा फूटकर रोई थीं. हालांकि सरोज खान अब हमारे बीच नहीं रहीं. उन्होंने रेखा की प्रफेशनल लाइफ का यह किस्सा अपने इंटरव्यू में सुनाया था. यह कहानी है उस समय की जब रेखा (Rekha) फिल्म ‘शेषनाग’ की शूटिंग कर रही थीं और इसी फिल्म के एक गाने का रिहर्सल होना था. सरोज खान (Saroj Khan) ने फिल्म के प्रड्यूसर से रेखा को उनके पास भेजने के लिए कहा क्योंकि यह काफी मुश्किल डांस था.