पत्नी वापस कराने बाबत…सुशासन तिहार के जरिये शख्स ने पुलिस विभाग को लिखा पत्र

रायपुर। प्रदेश में सुशासन तिहार का आयोजन कर रही है। इस आयोजन के जरिए गांवों और शहरी क्षेत्र में स्थानीय समस्याएं, शिकायत एवं मांगों को लेकर समाधान पेटी रखकर लोगों से आवेदन लिया जा रहे हैं, लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जो सरकार से कुछ अजीबो-गरीब मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके आवेदन की तस्वीरें जमकर वायरल भी हो रही है। सुशासन तिहार के दौरान बलरामपुर से ऐसे ही अजीबो-गरीब डिमांड का एक पत्र सामने आया है, जिसमें शख्स ने अपनी पत्नी वापस दिलाने की मांग की है।

पति का कहना है कि चूमरा गांव की सरपंच असगर शाह नाम के व्यक्ति के साथ रहती है, जो कि पूर्व में मेरी पत्नी थी। लेकिन अभी वह असगर के साथ रहती है। अत: शासन से निवेदन है कि मेरी पत्नी को वापस दिलाए। ज्ञात हो कि ये पहला मामला नहीं है जब सुशासन तिहार के दौरान लोगों ने ऐसी डिमांड रखी है। इससे पहले किसी ने शादी नहीं होने पर प्रशासन ने पत्नी खोजकर शादी करवाने तो किसी ने ससुराल जाने के लिए बाइक की डिमांड कर चुके हैं। वहीं, कल धमतरी जिले के मेघा से एक शख्स ने विधायक अजय चंद्राकर को मंत्री बनाने की मांग की थी।

पत्नी वापस कराने बाबत...सुशासन तिहार के जरिये शख्स ने पुलिस विभाग को लिखा पत्र

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *