एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अब साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू दिखा रहीं हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वह न सोशल मीडिया, न किसी इवेंट और न ही पपाराजी ने उन्हें कहीं स्पॉट किया है. एयरपोर्ट से लेकर किसी इवेंट में भी वह नजर नहीं आईं हैं. इसका कारण उनका एक्सीडेंट है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है.
एक्सीडेंट की जानकारी देते हुए ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली ने इंस्टाग्राम पर 9 सितंबर को अपनी एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में उनका चेहरा अजीब दिख रहा है. इस पोस्ट के साथ ही रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. पोस्ट में एक्ट्रेस ने फैंस को बताया कि उनका एक छोटा-सा एक्सीडेंट हो गया था, ‘हेलो दोस्तों, कैसे हैं आप? मुझे पता है कि मैं लंबे समय से न पब्लिकली दिखी हूं और न ही सोशल मीडिया पर आई हूं. काफी लंबा समय बीत गया है. पिछले महीने मैं बहुत एक्टिव नहीं रही हूं. इसकी वजह ये है कि मेरा एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था. फिलहाल मैं ठीक हो रही हूं.’
रश्मिका मंदाना ने दिया हेल्थ अपडेट
रश्मिका मंदाना ने आगे बताया कि ‘डॉक्टर्स के कहने पर मैं घर पर ही थी. अब मैं पहले से बेहतर हूं और मैं सुपर एक्टिव होने के फेज में हूं तो आप सभी मुझे इससे निपटने के लिए शुभकामनाएं दें और हमेशा अपना ख्याल रखने को प्रायोरिटी बनाएं. क्योंकि जीवन बहुत ही नाजुक और छोटा है और हम नहीं जानते कि हमारे पा कल होगा या नहीं, इसलिए हर दिन खुशी चुनें और एक और अपडेट ये है कि मैं बहुत सारे मोदक खा रही हूं.
बता दें कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के पोस्ट पर फैंस ने उन्हें अपना ख्याल रखने की सलाह दी है. एक यूजर ने लिखा, ‘यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि तुम ठीक हो गई हो, रश्मिका.’ एक यूजर ने लिखा, ‘मेरी लड़की वापस आ गई है और मुझे खुशी है कि अब आप ठीक हैं.’ बता दें कि आखिरी बार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में देखा गया था. अब वह अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ ‘पुष्पा 2’ में दिखाई देंगी. इसके अलावा सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ और विक्की कौशल की ‘छावा’ में भी होंगी.