राजनांदगांव शहर में अवैध प्लाटिंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

राजनांदगांव। शहर में रायपुर नाका और लखोली में मुरूम की सड़क बिछाकर अवैध प्लाटिंग करने के मामले में प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की गई है. रविवार को प्रशासन के अमले ने दोनो इलाको में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया और सीमेंटनुमा प्रीकास्ट के घेरे को भी ध्वस्त कर दिया है. इस इलाके में सरकारी जमीन को भी कब्जे में लिए जाने के मामले आए हैं.

कलेक्टर के निर्देश पर किए गए इस कार्यवाही से भूमाफियाओं में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई हैं. शहर में लगातार नगरनिगम से कालोनाइजर लाइसेंस लिए बगैर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है. बगैर लाइसेंस और स्वीकृत लेआउट को धत्ता बताकर भूमाफिया न नाली का निर्माण कर रहे है और न ही सड़क और बिजली पानी की व्यवस्था की गई है.

रायपुर नाका और लखोली में जब अफसरों ने देखा कि, बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराए बगैर यहां मुरूम की सड़क बनाई गई है और छोटे छोटे टुकड़ों में उसे अवैध तरीके से कांटकर बेचा जा रहा है. टीम ने तत्काल मुरूम से बनाई गई सड़क को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है. इस कार्यवाही से अवैध प्लाटिंग के गोरखधंधे में लिप्त भूमाफियाओं के बीच हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई हैं. अफसरों ने बताया कि, निर्माण कार्य में लगे प्रीकास्ट के घेरे और मुरूम की सड़क हटाए जाने के बाद दुबारा इस तरह का निर्माण नहीं करने सख्त निर्देश दिए गए है. उल्लेखनीय है कि, नवभारत द्वारा अपने रविवार के अंक में रायपुर नाका में तीस एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग किए जाने का मामला प्रकाशित किया था, जिसके दूसरे ही दिन राजस्व और निगम के अफसरों ने बुलडोजर के जरिए यहां कार्यवाही की हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *