थाने से फरार रेप के आरोपी ने किया सुसाइडः घर के पीछे पेड़ पर फांसी लगाकर दे दी जान

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में थाने से फरार रेप के आरोपी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी कुछ दिन पहले खरगापुर थाने से फरार हुआ था। उसे रेप के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

मामला खरगापुर थाना क्षेत्र के पिपरा बिलारी गांव का है। धारा 376 के आरोपी ने अपने घर के पीछे लगे कटहल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। दुष्कर्म के मामले में पिपरा बिलारी गांव के मूरत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। खरगापुर थाने से पुलिस को चकमा देकर आरोपी भाग निकला था। हिरासत से आरोपी के भाग जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। इस मामले में थाने में पदस्थ दो कर्मचारियों को लाइन अटैच कर दिया था। थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक और संतरी को लाइन अटैच किया गया था। उस समय एसडीओपी राहुल कटरे ने आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया था। गिरफ्तार होने से पहले आरोपी ने फांसी लगाकर जान दे दी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *