रायपुर। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद पूर्व IAS रानू साहू, समीर विश्नोई और सौम्या चौरसिया अब से कुछ देर पहले जेल से रिहा हो गए। इनमें से समीर और सौम्या अक्टूबर दिसम्बर 22 और रानू जुलाई 23 से गिरफ्तार थीं। इन सभी को मीडिया से बचाते हुए सुबह जेल के पीछे वाले गेट से बाहर निकाला गया। तब तक मीडिया के फोटो जर्नलिस्ट मेन गेट में ही खड़े रह गए।
बताया गया है कि कल रात ही आदेश आने की वजह से से सुबह निकाल दिया गया। जेल से बाहर निकलने के बाद किसी ने कोई बयान, प्रतिक्रिया का अवसर नहीं मिला ।और अपनी अपनी गाड़ियों में सवार होकर रवाना हो गए। रानू सरकारी कार से देवेन्द्र नगर आईएएस कालोनी स्थित अपने पति जय प्रकाश मौर्य के घर पहुंची। कार से दो बड़े ट्रैवलर बैग में सामान थे। बंगले में मौजूद परिजन व घरेलू नौकरों ने स्वागत के लिए अंदर फूल बिछाए थे। इसी कालोनी में समीर विश्नोई भी रहते हैं।