एक्टर रणबीर कपूर और डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण (Ramayana) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि फिल्म का पहला पोस्टर रिवील कर दिया है. साथ ही बताया गया है कि रामायण (Ramayana) 2 पार्ट में रिलीज होगी. दोनों पार्ट कब सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा इसका भी ऐलान कर दिया है.
बता दें कि ये दोनों फिल्में अगले साल 2026 में दिवाली और फिर 2027 की दीपावली पर रिलीज होंगी. पिछले कई महीनों से रणबीर कपूर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. रामायण (Ramayana) में वो भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. वहीं, सीता के रोल में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) नजर आएंगी. मेकर्स की तरफ से इसका पहला पोस्टर और रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.
‘रामायण’ फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर
इस पोस्टर को शेयर करते हुए नमित मल्होत्रा ने लिखा कि ‘एक दशक से भी ज्यादा समय पहले मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने की नेक खोज शुरू की थी, जिसने 5000 साल से भी अधिक समय तक अरबों दिलों पर राज किया है और आज मैं इसे खूबसूरती से आकार लेते हुए देखकर रोमांचित हूं, क्योंकि हमारी टीमें केवल एक ही उद्देश्य के साथ अथक प्रयास कर रही हैं: दुनिया भर के लोगों के लिए हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति – हमारे रामायण (Ramayana) का सबसे प्रामाणिक, पवित्र और विजुअली हैरान कर देने वाला अडेप्टेशन. हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम अपने महानतम महाकाव्य को गर्व और श्रद्धा के साथ जीवंत करने के अपने सपने को पूरा कर रहे हैं…’
2026 और 2027 में रिलीज होंगी दोनों फिल्में
नमित मल्होत्रा द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में बताया गया है कि ‘रामायण: पार्ट 1’ दिवाली 2026 पर रिलीज होगी. इसके दूसरे पार्ट के लिए दो साल का इंतजार करना होगा. ये साल 2027 में दिवाली पर रिलीज होगी.