रमेश बैस लड़े विधानसभा उपचुनाव, राजनीति में सक्रीय होने शिवकुमार डहरिया ने दी सलाह

रायपुर। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और छत्तीसगढ़ बीजेपी के कद्दावर नेता रमेश बैस को राज्यपाल नहीं बनाए जाने पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने उन्हें रायपुर दक्षिण से अपनी किस्मत आजमा लेने की सलाह दी है। डहरिया ने कहा कि रमेश बैस जी बढ़िया हैं।

छत्तीसगढ़िया नेता हैं और छत्तीसगढ़ियों के बारे में सोचते हैं। डहरिया ने कहा कि अब राज्यपाल से निवृत होकर आ रहे हैं तो उनको सक्रिय राजनीति में आना चाहिए। इससे दक्षिण विधानसभा सीट खाली हुआ है तो उस पर जोर देना चाहिए। किस्मत आजमा लेना चाहिए। साथ ही पूर्व विधायकों की सुरक्षा हटाने पर कहा कि यहां भी मूसेवाला जैसे कांड हो सकते हैं।

कांग्रेस के पूर्व विधायकों की सुरक्षा हटाए जाने को लेकर शिव डहरिया ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी होती है कि पूर्व विधायकों को सुरक्षा देना चाहिए। पूर्व विधायकों की सुरक्षा वापस ले ली गई थी, जिससे कुछ विधायकों की हत्या भी हुई। जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा बिल्कुल निश्चित रूप से देना चाहिए। डहरिया ने कहा कि पंजाब के सिध्दू मूसेवाला हत्या कांड के जैसी घटनाएं यहां भी हो सकती हैं। इसलिए भी पूर्व विधायकों की सुरक्षा कम नहीं की जानी चाहिए। शिव डहरिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में BJP के पूर्व विधायकों को पर्याप्त सुरक्षा दी गई थी। सभी जनप्रतिनिधियों को आवश्यकता थी। छत्तीसगढ़ में भी जो पूर्व विधायक हैं, उनको सुरक्षा देना चाहिए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *