एकता पत्रकार संघ शक्ति के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने की अपनी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा

कार्यकारी अध्यक्ष बने रामनरेश सिंह यादव, सचिव बने सुरेश कृपलानी, कोषाध्यक्ष बनाए गए सुमित शर्मा

वर्ष 2022 की है एकता पत्रकार संघ की नवीन कार्यकारिणी

सक्ती– एकता पत्रकार संघ शक्ति के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने 3 जनवरी 2022 को अपनी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की है, जिसमें संरक्षक के रूप में मधुसूदन शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में रामनरेश सिंह यादव एवं सचिव के रूप में सुरेश कृपलानी को बनाया गया है

साथ ही उपाध्यक्ष शरद जायसवाल, विधिक सलाहकार- अधिवक्ता मनोज अग्रवाल, अधिवक्ता राकेश रोशन महंत,संयुक्त सचिव नारायण राठौर, सह सचिव दिनेश साहू, कोषाध्यक्ष- सुमित शर्मा, सह कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल,कार्यक्रम संयोजक- मनीष कथूरिया, परसन कुमार राठौर को बनाया गया है

एवं कार्यकारिणी सदस्यों में उत्तम अग्रवाल,नितिन सोनी, सोमनाथ सोनी, आशीष अग्रवाल, रविशंकर राठौर, अरुण निराला, विजय चंद्रा, कन्हैया अग्रवाल, भानु प्रताप गबेल एवं विक्की महंत को बनाएं क्या है

एकता पत्रकार संघ शक्ति के नवनियुक्त अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी का गठन वर्ष- 2022 के लिए किया गया है, तथा एकता पत्रकार संघ शक्ति के संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर सक्रियता के साथ सभी पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की भी अपील अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने की है, साथ ही नव मनोनीत समस्त पदाधिकारी/सदस्यों को रमेश अग्रवाल ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है कि एकता पत्रकार संघ शक्ति सदैव पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करेगी

ज्ञात हो कि रमेश अग्रवाल विगत दिनों स्थानीय स्टेशन रोड स्थित गुंजन एजुकेशन सेंटर में आयोजित एकता पत्रकार संघ शक्ति के वार्षिक निर्वाचन के दौरान अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *