रायपुर। छग विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने शहीद ASI आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि दी। शहादत पर उन्होंने कहा, डोंगरगढ़ के जंगलों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के दौरान, अभूतपूर्व वीरता और साहस का प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस के ASI श्री आशीष शर्मा जी के शहीद होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
मातृभूमि की रक्षा में उनका यह सर्वोच्च बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति व संबल दें।