रायपुर। पूर्व सीएम रमन सिंह ने 13 नक्सलियों को ढेर करने वाले जवानों को बधाई दी और अपने ट्वीट में लिखा, कोरचोली, बीजापुर में डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और बस्तर बटालियन की संयुक्त टीम ने जिस प्रकार अपनी वीरता का परिचय देते हुए 13 नक्सलियों को मार गिराया है वह छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद की समाप्ति की ओर बड़ा कदम है, मैं सुरक्षाबलों के समस्त जवानों को बधाई देता हूं।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी और माननीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से छत्तीसगढ़ में पुनः एक बार नक्सलवाद के विरुद्ध कड़े प्रहार किए जा रहे हैं। हम सभी प्रदेशवासी आश्वस्त हैं कि बहुत जल्द हमारा प्रदेश नक्सलमुक्त होकर एक विकसित प्रदेश के रूप में उभरने वाला है।
कोरचोली, बीजापुर में डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और बस्तर बटालियन की संयुक्त टीम ने जिस प्रकार अपनी वीरता का परिचय देते हुए 13 नक्सलियों को मार गिराया है वह छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद की समाप्ति की ओर बड़ा कदम है, मैं सुरक्षाबलों के समस्त जवानों को बधाई देता हूं।
देश के यशस्वी…
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 3, 2024